G20 Summit
New Delhi:G20 शिखर सम्मेलन मेट्रो सेवा भारत जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. G20 Summit के दौरान कई सड़कें बंद रहेंगी. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. वहीं, कई मेट्रो स्टेशन के गेट भी 8 से 10 सितंबर तक VVIP रूट के दौरान बंद रहेंगे. हालांकि, मेट्रो सेवा बाधित नहीं होगी और पूरी तरह चलती रहेगी.बीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन बंद रहेगा. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि यह आयोजन स्थल के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है. वहीं, धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और बीकाजी कामा प्लेस को सेंसिटिव मेट्रो स्टेशनों की लिस्ट में रखा गया है.
- Breaking News:Eiffel Tower Transforms into a Winter Wonderland for Christmas
- Breaking News: Earthquake with Magnitude 6.1 Strikes Nepal
- दिल्ली मेट्रो ने जारी किये Tourist Smart Cards: Latest Update
- जी-20 के दौरान दिल्ली में बंद रहेंगे इन मेट्रो स्टेशन के गेट|G20 Summit Latest Update
- Who Has Scored Most Runs in IPL Tournament, full details.